प्रेरक मांकड़ ,निकोलस पूरन और मार्कस स्टोइनिस के बिस्फोटक बल्लेबाज़ी से हैदराबाद को मिली हार
प्रेरक मांकड़ और निकोलस पूरन के अद्धभुत बैटिंग के चलते के सुपर जॉइंट को मिली जीत |
प्रेरक मांकड़ ने 45 बॉल खेल कर 64 रन बनाये जिसमे दो छक्के और 7 चुके शामिल है |
मार्कस स्टोइनिस के आउट होने के बाद निकोलस पूरन ने आते ही अभिषेक शर्मा को छक्के से
शुरुआत की अभिषेक शर्मा के लास्ट दो बॉल पर दो छक्के मारे और अगले ओवर में फिर छक्का
मार कर 3 गेंद में 18 रन बना लिए | अभिषेक शर्मा ने उसी ओवर में 31 रन लुटाये जिसके चलते
LSG हारते हुए मैच में वापसी कर ली |
नटराजन अगले ओवर में 14 लुटाये| निकोलस पूरन 13 बॉल खेल कर 44 रन बनाये |
प्रेरक मांकड़ एक भारतीय क्रिकेटर हैं जो सौराष्ट्र के लिए खेलते हैं आज उन्होंने हैदराबाद के पहले
मैच में ही 64 रन की शानदार पारी खेली और प्लेयर ऑफ़ द मैच बने इसी के चलते लखनऊ
महत्वपूर्ण 2 पॉइंट प्राप्त किये |
.png)
.png)
0 Comments